गुरुग्राम: दक्षिण हरियाणा में जारी अवैध खनन के काले बाजार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है जो दक्षिण हरियाणा में जारी अवैध खनन पर लगाम लगाने की कोशिश करेगी. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल को दक्षिण हरियाणा में जारी माइनिंग का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
अवैध खनन रोकने की कोशिश
दरअसल, दक्षिण हरियाणा में बहुत बड़ा इलाका अरावली के गैरमुमकिन पहाड़ का हिस्सा है. जहां अवैध खनन लगातार हो रहा है. अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा में अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.
दक्षिण हरियाणा में अवैध खनन जारी
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस गैर मुमकिन पहाड़ी श्रंखला को पंजाब भूमि परीक्षण अधिनियम 1900 की धारा 4 और 5 के तहत वन क्षेत्र मानते हुए किसी भी तरह की माइनिंग पर अवैध खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है, लेकिन अवैध खनन से जुड़े काले कारोबारी दक्षिण हरियाणा में लगातार अवैध खनन कर रहे हैं.