हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों को जल्द तोहफा देगी हरियाणा सरकार, अब 10 घंटे मिलेगी बिजली - बिजली पर रणजीत चौटाला का बयान

रणजीत चौटाला ने कहा कि बिजली कटों से जल्द ही प्रदेश वासियों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को जो बिजली पहले 8 घंटे मिलती थी वो अब 10 घंटे मिलेगी. आने वाले समय में इसे 10 घंटे से ज्यादा भी किया जाएगा.

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

By

Published : Jan 31, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:57 PM IST

गुरुग्राम: बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के किसानों को जल्द ही 10 घंटे से ज्यादा बिजली दी जाएगी. इसके लिए सरकार योजना तैयार कर रही है.

बता दें कि गुरुग्राम में सर छोटूराम जंयती के मौके पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने मुख्य अतिथि के तौर शिरकत की. उन्होंने सर छोटूराम के कार्यो के बारे में चर्चा करते हुए कहा की सर छोटूराम हरियाणा के योगदान में एक अहम योगदान रखते हैं. हरियाणा के किसानों के मसीहा भी छोटू राम को कहा जाता है.

किसानों को जल्द तोहफा देगी हरियाणा सरकार

वहीं किसानों को राहत देते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों के पेंडिग बिल पर जुर्माना माफी की योजना को अब सरकार की तरफ से 15 फरवरी तक बढा दिया गया है.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में भी हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, सकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के बिजली कटों से जल्द ही प्रदेश वासियों को राहत मिलेगी, साथ ही किसानों को जो बिजली पहले 8 घंटे मिलती थी अब सरकार ने किसानों को बिजली 10 घंटे कर दी हैं. जिसे आने वाले समय में 10 घंटे से ज्यादा भी किया जाएगा. इसके अलावा बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने गुरूग्राम के उद्योगपतियों से भी चर्चा की और उद्योगों मे बिजली कट की परेशानी को भी जल्द ही दूर करने का भरोसा दिलाया.

Last Updated : Jan 31, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details