गुरुग्राम: प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियां 2024 में होने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी ने खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत करना शुरू कर दिया है. रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मानेसर इलाके की 24 जगहों का दौरा कर लोगों को संबोधित किया. दुष्यंत चौटाला ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का आश्वसन लोगों को दिया.
दुष्यंत चौटाला का गुरुग्राम दौरा: 24 कार्यक्रमों में लिया हिस्सा, अमित शाह की रैली पर कही ये बात - दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम हरियाणा
रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मानेसर में 24 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनसभा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
एक तरफ रविवार को एक तरफ बीजेपी की तरफ से सिरसा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावी कमान संभाल ली है. इसी के तहत वो रविवार को गुरुग्राम दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मानेसर इलाके के दर्जनभर से ज्यादा गांवों में और सोसाइटी में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द करवाया जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी को अपनी रैली करने का हक है. दुष्यंत ने साफ शब्दों में कहा कि वो किसी भी कीमत पर उचाना विधानसभा सीट नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार अच्छे तालमेल के साथ काम कर रही है. ये गठबंधन पांच साल तक के लिए तय हुआ है. आगे चुनाव गठबंधन पर लड़ना है या नहीं, ये फैसला दोनों पार्टी का हाईकमान करेगा.