हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LSE स्टूडेंट करण कटारिया के घरवालों से मिले सीएम मनोहर लाल, वीडियो कॉल कर छात्र को दिया मदद का भरोसा - Haryana CM Meets Karan Kataria Family

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार देर रात गुरुग्राम में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र करण कटारिया (LSE Student Kran Kataria) के घर पहुंचे. सीएम ने उनके घरवालों से हालचाल पूछा और पूरी मदद का भरोसा दिया.

LSE Student Kran Kataria
करण कटारिया के परिवार से मिले मनोहर लाल

By

Published : Apr 8, 2023, 10:41 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) के छात्र करण कटारिया के घरवालों (Haryana CM Meets Karan Kataria Family) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि करण एक मेधावी छात्र हैं, उनके साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. सीएम शुक्रवार की शाम करण कटारिया के गुरुग्राम स्थित घर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से हालचाल जाना और पूरी मदद करने का भरोसा दिया.

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल पर छात्र करण कटारिया से भी बात की. सीएम ने उनसे पूरा मामला पूछा और मदद का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में एलएलएम की पढ़ाई कर रहे गुरुग्राम के करण कटारिया को वहां के छात्र संघ चुनाव में लड़ने से अयोग्य करार दे दिया गया है. करण कटारिया ने इसके पीछे संस्थान पर नस्लवाद का आरोप लगाया था. करण कटारिया ने ट्वीट करके कहा था कि मैंने भारत विरोधी बयानबाजी और हिंदूफोबिया के कारण व्यक्तिगत हमलों का सामना किया है. उन्होंने LSESU से पारदर्शी जांच का मांग की थी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इससे पहले करण कटारिया का पक्ष लेते हुए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) प्रबंधन को पत्र लिखकर कटारिया की सुरक्षा और सम्मान की मांग की थी. इसके जवाब में एलएई ने भी जवाब देते हुए उचित कार्रवाई और सुरक्षा का भरोसा दिया था. सीएम मनोहर लाल शुक्रवार को गुरुग्राम पहुंचे तो उनसे इस बारे में भी सवाल किया गया. सीएम ने कहा कि ये मामला संस्थान के सामने उठा दिया गया है और संस्थान ने न्याय का भरोसा दिया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को गुरुग्राम में 32 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें बसई चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तथा सिकंदरपुर जल निकाय के कायाकल्प एवं सौंदर्यकरण का काम शामिल है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बसई में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज, आने वाले समय में हीरो-होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे और आसपास के सेक्टर्स में रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें-LSE छात्र करण कटारिया डिस्क्वालीफाई मामला: मनोहर लाल के पत्र पर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details