जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के सीएम की प्रतियाक्रिया. गुरुग्राम: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों का धरना-प्रदर्शन जारी है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ जंतर-मंतर पर जारी खिलाड़ियों के धरने पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
बता दें कि बीते 3 दिन से एक बार फिर दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ कई खिलाड़ी धरने पर बैठे हुए हैं. खिलाड़ियों की मांग है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफा लेकर उनपर मुकदमा दर्ज किया जाए. वहीं, इस मामले में अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कमेटी अपनी जांच कर रही है और किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा.
दरअसल इससे पहले भी कई खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे, लेकिन सरकार के द्वारा आश्वासन देखकर एक कमेटी गठित की गई थी. अभी तक कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और ना ही कोई कार्रवाई अमल में लाई गई. जिसके बाद अब एक बार फिर तमाम खिलाड़ियों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेल मंत्रालय भी अपनी जांच कर रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही समाधान हो जाएगा.
बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत कई नेताओं ने पहलवानों का समर्थन किया है. राकेश टिकैत ने ट्विटर पर लिखा है कि, केंद्र सरकार मामले को संज्ञान में लेकर किसान, गांव,गरीब और सर्व समाज के बेटा-बेटियों को न्याय दिलाने का कार्य करे.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का तीसरे दिन धरना जारी, साथ देने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा