हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया फ्लाईओवर और अंडरपास का उद्घाटन - गुरुग्राम में फ्लाईओवर का उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में फ्लाईओवर और अंडरपास का उद्घाटन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि जिस फ्लाईओवर का सीएम ने उद्घाटन किया है वो लोगों का आशियाना तोड़कर बनाया गया है. इसका उन्हें मुआवजा तक नहीं मिला.

inauguration of flyover in gurugram
inauguration of flyover in gurugram

By

Published : Nov 6, 2022, 7:13 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को बड़ी सौगात दी. ये सौगात सीएम ने सेक्टर 9ए से उमंग चौक तक फ्लाईओवर का उद्घाटन (inauguration of flyover in gurugram) और बस स्टैंड के पास महावीर चौक अंडरपास का उद्घाटन कर दी. बता दें कि सेक्टर 9a से उमंग चौक तक बना फ्लाईओवर जिसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री ने किया, वो अब सुर्खियों में आ गया है.

यहां के लोगों का आरोप है कि ये फ्लाईओवर कई लोगों को बेघर कर बनाया गया है. इन लोगों को कई दिनों से मुख्यमंत्री के आने का दिलासा दिया जा रहा था. परंतु इनको मुख्यमंत्री से मिलने ही नहीं दिया गया. रास्ते में ही इन सबकों रोक दिया गया. बता दें कि बसई के भवानी एनक्लेव के रहने वाले ये लोग कई सालों से इस जगह पर रह रहे थे, परंतु चार साल पहले इन लोगों के घर तोड़ दिए गए और इस फ्लाईओवर का काम शुरू करवा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा ने MBBS Bond Policy का किया विरोध, छात्रों पर कार्रवाई पर बोले- बीजेपी-जेजेपी सरकार ने की जुल्म की सारी सीमाएं पार

गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक इनके पास घर के सभी कागजात हैं, परंतु इनकी कोई नहीं सुनता. ये जिला प्रशासन से लेकर तमाम नेताओं से गुहार लगा चुके हैं, परंतु किसी के भी कान में जूं नहीं रेंगती. उन्होंने सरकार (haryana chief minister manohar lal) से निवेदन किया कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए, ताकि ये सुख की जिंदगी जी सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details