हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर'

बरोदा उपचुनाव से पहले बीएसपी भी सक्रिय नजर आ रही है. मंगलवार को बीएसपी नेताओं ने गुरुग्राम में बैठक की और प्रेस वार्ता की. बीएसपी ने कहा कि खट्टर सरकार घोटालों की सरकार है.

haryana bsp leader cp singh on haryana govt scam
haryana bsp leader cp singh on haryana govt scam

By

Published : Aug 18, 2020, 10:35 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा बीएसपी प्रभारी सीपी सिंह ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गुरुग्राम पहुंचे सीपी सिंह ने हा कि खट्टर सरकार घोटालों की सरकार है. बसपा अब सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

'हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर'

उन्होंने कहा कि अब जनता बीजेपी और कांग्रेस से तंग आ गई है. ऐसे में आने वाले चुनावों में बसपा हरियाणा में सरकार बनाएगी. उन्होंने ये भी साफ किया कि बसपा आने वाले चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें-केएमपी एक्सप्रेस-वे पर जाने से पहले ये रिपोर्ट जरूर देख लें

वहीं इस मौके पर बसपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने कहा कि पूरे हरियाणा में जंगलराज बना हुआ है. कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. भ्रष्टाचार पूरी चरम सीमा पर है. गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों और रजिस्ट्रियों का धंधा बड़े जोर-शोर से चल रहा है. ऐसे में बसपा सड़कों पर उतरकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

गौरतलब है कि मंगलवार को गुरुग्राम में हरियाणा के बसपा प्रभारी सीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुग्राम से बीएसपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details