गुरुग्राम:हरियाणा के बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. जिसके बाद पार्टी में बाकी दलों के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ. कुछ रोज पहले ही गुरुग्राम से बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र सिंह आप में शामिल हुए थे. वहीं बुधवार को उमेश अग्रवाल ने अपने कई समर्थकों को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है.
वहीं इनेलो के नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी भी आप में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा हरियाणा के कई और वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. बुधवार को गुरुग्राम के आम आदमी पार्टी के ऑफिस में कई बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान उमेश अग्रवाल ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने हरियाणा में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दी हुई है. प्रदेश में आज बेरोजगारी का स्तर काफी ज्यादा है.