हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी छोड़ AAP में गए इस पूर्व विधायक ने अपने कई समर्थकों को भी पार्टी में कराया शामिल - आप हरियाणा में शामिल हुए भाजपा नेता

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद कई नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं. अब हरियाणा के गुरुग्राम जिले में बुधवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर में कई बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.

BJP leaders join AAP haryana
BJP leaders join AAP haryana

By

Published : Mar 16, 2022, 8:08 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा के बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. जिसके बाद पार्टी में बाकी दलों के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ. कुछ रोज पहले ही गुरुग्राम से बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र सिंह आप में शामिल हुए थे. वहीं बुधवार को उमेश अग्रवाल ने अपने कई समर्थकों को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है.

वहीं इनेलो के नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी भी आप में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा हरियाणा के कई और वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. बुधवार को गुरुग्राम के आम आदमी पार्टी के ऑफिस में कई बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान उमेश अग्रवाल ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने हरियाणा में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दी हुई है. प्रदेश में आज बेरोजगारी का स्तर काफी ज्यादा है.

बीजेपी छोड़ AAP में गए इस पूर्व विधायक ने अपने कई समर्थकों को भी पार्टी में कराया शामिल

ये भी पढ़ें- आप में शामिल हुए हरियाणा के बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी के नेता

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते किसान काफी परेशान चल रहे हैं पर अभी तक किसानों को सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं के आम आदमी पार्टी में जाने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी. बता दें कि, पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपना कारवां बढ़ाने की कोशिशों में जुट गई है. आप की हरियाणा इकाई के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा था कि हरियाणा में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details