गुरुग्राम:हरियाणा में बीते दो महीने से हड़ताल पर बैठी आशा वर्कर अब आर-पार की लड़ाई करने के मूड में नजर आ रही है. आशा वर्कर्स दिन में जिला मुख्यालय के सामने लगातार प्रदर्शन कर रही हैं तो दूसरी ओर शाम को गांव-गांव में जाकर कैंडल मार्च अभियान भी शुरू कर दिया है. आशा वर्करों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने जल्दी उनका मानदेय 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार नहीं किया तो वो आर-पार की लड़ाई लड़ने को भी तैयार है.
Haryana Asha Worker Protest: आशा वर्करों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी, गांव-गांव जाकर निकाल रही कैंडल मार्च, चुनाव में बीजेपी को वोट न देने की अपील - हरियाणा आशा वर्कर मांग
Haryana Asha Worker Protest: हरियाणा में आशा वर्करों का धरना प्रदर्शन जारी है. आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ गांव-गांव जाकर कैंडल मार्च अभियान की शुरुआत कर दी है. उनका कहना है कि यदि सरकार ने जल्दी उनकी मांगों को नहीं माना तो आने वाले चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देंगे.
![Haryana Asha Worker Protest: आशा वर्करों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी, गांव-गांव जाकर निकाल रही कैंडल मार्च, चुनाव में बीजेपी को वोट न देने की अपील Haryana Asha Worker Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-10-2023/1200-675-19655300-thumbnail-16x9-aasha-worker.jpg)
Published : Oct 1, 2023, 4:57 PM IST
दरअसल, पिछले 2 महीने से लगातार आशा वर्कर यूनियन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अब प्रदर्शन कैंडल मार्च में तब्दील हो गया है. जिसके चलते आशा वर्कर यूनियन ने गांव-गांव जाकर कैंडल मार्च निकालना शुरू कर दिया. गुरुग्राम में तिगरा, समसपुर गांव के साथ घाटा गांव में भी आशा वर्कर ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सरकार को जल्दी मांगें पूरी करने को कहा है.
आशा वर्कर्स यूनियन का कहना है कि बीते दो महीने से लगातार तमाम जिलों के डीसी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी कई बार मांग पत्र सौंप चुके हैं. लेकिन बीते दो महीने से सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. जिसके बाद मजबूरन कैंडल मार्च अभियान की शुरुआत की गई है. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक ऐसे ही गांव-गांव में जाकर सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च अभियान किया जाएगा.