गुरुग्राम:गुरुग्राम में आज कृषि मंत्री जेपी दलाल की अगुवाई में कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. वहीं, इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की बात नहीं करती, बल्कि लोगों को मुद्दे से भटकाती है. विदेशी धरती पर देश का अपमान करना बहुत गलत बात है. भारत देश के अंदर सभी लोगों को बोलने का अधिकार है. लेकिन किसी को अधिकार नहीं कि वह विदेशी धरती पर देश का अपमान करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में मुद्दे की बात नहीं करती, बल्कि मीडिया में रहने के लिए बेवजह माहौल बनाने की कोशिश करती है. जैसा की पहले भी कई बार देखा गया है.
बता दें कि, इस बैठक में 17 समस्याओं पर सुनवाई हुई और मौके पर ही 14 समस्याओं का निवारण कर दिया गया. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की और गुरुग्राम के अधिकारियों को नसीहत दी कि वह अच्छा काम करेंगे तो उन्हें इनाम मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गलत करेंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी.