गुरुग्राम: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर एसीएस (ACS) राजीव अरोड़ा ने गुरुग्राम, नूंह और रेवाड़ी जिले के अधिकारियों (haryana health department meeting) के साथ बैठक की. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि वे तीसरी लहर के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं और तीन जिले गुरुग्राम, नूंह और रेवाड़ी सबसे आगे हैं. अरोड़ा ने कहा कि दूसरी लहर के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा है और निजी अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों में विस्तार क्षमता और आईसीयू बेड बढ़ाए हैं.
बता दें कि, सोमवार को सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में ये बैठक की गई. जिसमें जिलों के तीनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे. एसीएस अरोड़ा ने कहा कि अगर हम कोरोना वायरस के मामलों की संख्या को देखें, तो इस साल मई और जून में ये बढ़ गए और पिछले साल भी ऐसा ही देखा गया था. उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय टीकाकरण अभियान है. गुरुग्राम में 119 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण किया है और यह पूरे राज्य में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: सोमवार को केवल 6 जिलों में मिले नए केस, दो मरीजों की हुई मौत