गुरुगाम: बीते दो दिनों से हरियाणा में मानसून की बारिश (Haryana Heavy Rain) हो रही है. दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हरियाणा के कई बड़े शहरों में जलभराव देखने को मिल रहा है. ऐसा ही हाल 'साइबर सिटी' गुरुग्राम का है, जहां मानसून की बारिश के बाद शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं. ये कोई पहली बार नहीं है, हर साल गुरुग्राम का यही हाल होता है.
बता दें कि गुरुग्राम में सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश (Rain In Gurugram) हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुग्राम के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इसके अलावा सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां भी रुक-रुककर चल रही हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 51, सुशांत लोक, पटौदी रोड सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़िए:Haryana Rain Update 28 July: मौसम विभाग ने हरियाणा में जारी की कड़ी चेतावनी, इन जिलों में औरेंज अलर्ट