गुरुग्राम:कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन को नई दिशा देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से केएमपी हाईवे को जाम करने का आह्वान किया है.
किसानों की चेतावनी के चलते गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.जिसके तहत कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.पुलिस ने लोगों से 10 अप्रैल सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का उपयोग ना करने की अपील की है.
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है.