ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: खतरनाक बुलेट बाइक राइडिंग पड़ी भारी! पुलिस ने काटा 50,500 रुपये का चालान - traffic news gurugram

गुरुग्राम में एक युवक को खतरनाक बाइक राइडिंग और पटाखे बजाने जैसे कई आरोपों में 50 हजार 500 रुपये का जलान काटा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

gurugram traffic police challaned a bike rider
पुलिस ने काटा 50,500 रुपये का चालान
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 10:42 PM IST

गुरुग्राम:बुलेट भगाने और पटाखे बजाने जैसी हरकत बाइक सवार युवक को इतनी महंगी पड़ी कि उसने कभी सोचा नहीं होगा. गुरुग्राम के सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान कर रही थी कि तभी उसने गलत साइड से खतरनाक ड्राइविंग करता हुआ आया और बाइक से पटाखे बजाने लगा.

बाइक पर पटाखा बजते ही मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रुकने का इशारा किया उसके बावजूद युवक ने पुलिस कर्मियों के सामने ही एक के बाद एक दो रेड लाइट जम्प कर दी. मेन सड़क पर फिल्मी अंदाज में पुलिस के आगे-आगे बाइक पर भागने लगा, ऐसे में युवक की इस हरकत से सड़क पर बड़ा हादसा होते-होते बचा.

पुलिस ने काटा बाइक राइडर का काटा 50,500 रुपये का चालान, रिपोर्ट देखें

चालक के पास नहीं थे कागजात
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक का पीछा कर रुकवाया. पुलिस ने युवक के पास से कागजात नहीं होने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने, ड्रंक और ड्राइव करना, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करना और मौके पर कागजात नहीं दिखाने की वजह से 50 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया गया. पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली है.

मौके पर तैनात ईएएसआई राजेश कुमार की माने तो बाइक पर आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं थी और जब इसी को लेकर चेकिंग के लिए इस युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने खतरनाक ड्राइविंग करते हुए बाइक को मौके से लेकर भागने की कोशिश भी की. वहीं बाइक चालक की माने तो वो नगर निगम में अस्थाई कर्मी के तौर पर तैनात है. 8 हज़ार कमाता है. ऐसे में 50 हजार 500 रुपये का चालान नहीं भर सकेगा.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही

कुछ लोग नहीं ले रहे हैं सबक
इससे पहले भी गुरुग्राम में नए ट्रैफिक नियमों के तहत पहले भी लोगों के हजारों रुपये का चालान काटे गया है. तमाम लोगों के जो लोग ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करना शेखी समझते है, लेकिन बावजूद इसके भारी भरकम चालान कटने के बाद भी वाहन चालक ऐसी घटनाओं से सबक नहीं सीखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details