गुरुग्राम: भारी बारिश की वजह से साइबर सिटी में बाढ़ से हालात बने हैं. जलभराव होने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा है. ऐसे में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
भारी बारिश के बाद गुरुग्राम प्रशासन का अलर्ट, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें - गुरुग्राम में जलभराव ताजा समाचार
भारी बारिश की वजह से गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसको देखते हुए पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.
![भारी बारिश के बाद गुरुग्राम प्रशासन का अलर्ट, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें gurugram-traffic-police-alert after heavy rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8487719-thumbnail-3x2-ggm.jpg)
गुरुग्राम में बारिश के बाद भारी जलभराव
बता दें कि दो दिन से हो रही बारिश की वजह से गुरुग्राम के ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया है. जिसका असर जनजीवन पर पड़ा है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. पानी का असर इतना है कि इफ्को चौक के पास सड़क धंसने लगी है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही वो घर से बाहर निकले. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा के लिए खेद भी जताया.
ये भी पढ़ें- चंद घंटों की बारिश ने खोली गुरुग्राम प्रशासन की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव