गुरुग्राम: एसटीएफ(Gurugram Special Task Force) की टीम ने 3 मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसमें एक लाख रुपये का इनामी बदमाश अशोक उर्फ डाटी भी शामिल है. बदमाश अशोक झज्जर जिले का रहने वाला है और 2011 से हत्या,हत्या के प्रयास जैसे कई मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस ने इस बदमाश को 12 साल बाद असम के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ एसपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि अशोक उर्फ डाटी असम में पहचान बदलकर ऑटो चलाने का काम करता था.
वहीं बदमाश अशोक के अलावा 45 हजार रूपये का इनामी बदमाश और गैंग्स्टर बलराज भाटी के शार्प शूटर कुख्यात उमेश को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है. उमेश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज है. एसटीएफ के एसपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि शार्प शूटर उमेश को कई जिलों की पुलिस लंबे समय से ढूंढ रही थी. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा इस शूटर पर 20 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था. वहीं हरियाणा पुलिस ने भी बदमाश उमेश पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था.