गुरुग्राम:जिले में स्पूतनिक-वी वैक्सीन (sputnik-v vaccine) लगवाने के इच्छुक लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है. साइबर सिटी गुरुग्राम के सरकारी केंद्रों पर अब शनिवार से स्पूतनिक-वी वैक्सीन की डोज लगाने की शुरूआत की जा रही है. आपको बता दें कि भारत में स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की शुरूआत सबसे पहले गुरुग्राम से ही की जा रही है. शहर के सेक्टर 31 पॉलीक्लीनिक में कल दोपहर 12 बजे एसीएस राजीव अरोड़ा वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे.
आपको बता दें कि देश में पहली बार ऐसा होगा जब किसी सरकारी केंद्र पर मुफ्त में स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी. सेक्टर 31 के पॉलीक्लिनिक में कल शुरूआत में 50 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में 5 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा. बता दें कि हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सरकारी केंद्रों पर स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी.