गुरुग्राम:कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने (Vaccines For Children) का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा. 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी. बहरहाल पीएम की इस घोषणा के बाद गुरुग्राम के स्कूल संचालकों ने स्कूलों में ही बच्चों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की है.
स्कूल संचालकों का कहना है कि अभी तक ये नहीं बताया गया कि वैक्सीन स्कूलों में लगाई जाएगी या फिर ये कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगेगी. अगर सेंटरों पर बच्चों को वैक्सीन लगती है तो उन्हें बड़ों के साथ ही खड़ा होना होगा. स्कूलों में वैक्सीन की व्यवस्था की जाती है तो बच्चों की सुरक्षा भी रहेगी. स्कूल संचालकों ने गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग से स्कूलों में ही वैक्सीनेशन सेंटर लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर में एक साथ ओमीक्रोन के 3 केस मिलने से हड़कंप, नीदरलैंड से लौटा था परिवार