गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में मानसून (Rain in gurugram) की पहली बारिश ने जहां आम आदमी को झुलसती गर्मी से राहत दी, तो वहीं महज दो घंटे की बारिश ने पूरी साइबर सिटी में बाढ़ जैसे हालात बना दिया है. पूरे शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है. ऐसे में नौकरी पेशा और दोपहिया वाहन चालकों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
महज दो घंटे की बारिश जिला प्रशासन के उन तमाम दावों को चिढ़ाती नजर आ रही है जिसके दम पर कहा गया था कि इस बार की बारिश में वाटर लॉगिंग जैसी स्थिति पैदा ही नहीं होगी. वहीं स्थानीय लोगो की माने तो हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर यह दावे किए जाते हैं कि इस साल की बारिश में जल भराव नहीं होगा. अगर होगा तो महज कुछ मिनटों में ही सारा पानी ड्रेनेज के जरिये डिस्चार्ज हो जाएगा, लेकिन वास्तविकता जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर जरूर नजर आ रही है.