हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क में चार हत्याओं के आरोपी रिटायर्ड फौजी ने जेल में की आत्महत्या - हत्या आरोपी खुदकुशी भौंडसी जेल

गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क कॉलोनी में अपने किरायेदार के पूरे परिवार के साथ अपनी बहु की हत्या करने के आरोपी राय सिंह ने भौंडसी जेल में आत्महत्या कर ली है.

retired-soldier-arrested-for-killing-four-people-commits-suicide-in-bhondsi-jail
गुरुग्राम राजेंद्र पार्क में चार हत्याओं के आरोपी रिटायर्ड फौजी ने जेल में की आत्महत्या

By

Published : Oct 5, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 6:23 PM IST

गुरुग्राम:जिला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क हत्याकांड (Gurugram's Rajendra Park Murder Case) मामले के मुख्य आरोपी ने जेल में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी राय सिंह ने भौंडसी जेल के शौचालय में आत्महत्या की, जिसके बाद जेल प्रबंधक ने शौचालय की तलाशी ली तो उसमें उसका शव मिला. बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में आरोपी ने अपनी बहु और अपने किराएदार, उसकी पत्नी और दो बेटियों को पर हमला किया था. जिसमें एक छोटी बच्ची को छोड़कर सबकी मौत हो गई थी.

बता दें कि गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में 24 अगस्त को एक रिटायर फौजी ने कथित तौर पर अपनी पुत्रवधु समेत अपने घर में रह रहे किराएदार के परिवार को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपी के बयान के बाद पुलिस जब उसके घर पहुंची तो एंट्री गेट से लेकर पूरे घर में बस खून ही खून बिखरा पड़ा था. ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में पुलिस पहुंची, जहां सुनीता यादव की लाश पड़ी थी. सुनीता आरोपी राय सिंह की बहु थी. वहीं पहली मंजिल के कमरे में फर्श पर कृष्ण तिवारी की लाश पड़ीं थी.

गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क में चार हत्याओं के आरोपी रिटायर्ड फौजी ने जेल में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें-4 लोगों की हत्या कर थाने पहुंचा शख्स, बोला- मैंने चारों को मार दिया, मुझे गिरफ्तार कर लो

वहीं पहली मंजिल के कमरे में ही बेड पर कृष्ण की पत्नी अनामिका की भी लाश पड़ी थी. कमरे के दूसरी तरफ फर्श पर कृष्ण तिवारी की 9 साल की बेटी सुरभि और 3 साल की बेटी विधि लहू लुहान पड़ी हुई थी. पुलिस ने देखा कि सुरभि की सांसे तो थम चुकी थीं, लेकिन विधि की सांस चल रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसकी जान बचा ली गई.

ये पढ़ें-गुरुग्राम 4 हत्या मामला: पेड़ों से प्यार करने वाले ट्री-मैन ने इंसानों को क्यों मार डाला

पुलिस के मुताबिक रिटार्यड फौजी राय सिंह को शक था कि उसकी बहु का किरायेदार कृष्ण तिवारी से अवैध संबंध है, बस इसी शक पर उसने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया. वहीं गुरुग्राम पुलिस के एसीपी राजीव कुमार का कहना है कि वो हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं, जबकि कृष्ण तिवारी के रिश्तेदारों का कहना है कि पांच लोगों की हत्या एक अकेला शख्स कैसे कर सकता है, जरूर इसमें राय सिंह के अलावा कोई और भी शामिल है. वहीं अब उसके पड़ोसी भी उसे एक अच्छा इंसान बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम 4 हत्या मामलाः हे भगवान...महज इतनी सी बात पर रिटायर्ड फौजी ने 3 घंटे में बिछा दी 4 लाशें

Last Updated : Oct 5, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details