हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणाः यहां रेस्टोरेंट्स में मिल रहा है कोरोना वैक्सीन लगवाने पर 50% का डिस्काउंट - गुरुग्राम रेस्टोरेंट्स बार 50% डिस्काउंट

वैक्सीन लगवाने को लेकर कई तरह के भ्रम लोगों के बीच हैं और अफवाहें भी चल रही हैं. कई जगहों से ऐसी खबरें भी आई हैं जहां लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. ऐसे में सरकार के साथ-साथ अब आम लोग भी जागरुकता के लिए आगे आ रहे हैं.

Gurugram restaurants bar getting 50% discount
Gurugram restaurants bar discount

By

Published : Jun 19, 2021, 8:24 PM IST

गुरुग्रामः भारत सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने का लगातार प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर अब ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा सके इसके लिए रेस्टोरेंट्स और बार में डिस्काउंट की स्कीम शुरू कर दी गई है. गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित में कई बार और रेस्टोरेंट द्वारा कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

गौरतलब हो कि बीते साल लगे लॉकडाउन के बाद से ही रेस्टोरेंट्स और बार संचालको को बेहद नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ने से लोगों ने रेस्टोरेंट जाना लगभग बंद कर दिया था. गुरुग्राम के सेक्टर-29 में ज्यादातर बार और रेस्टोरेंट्स है जहां लोग नाइट लाइफ एंजॉय करने आते थे. लेकिन जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ है तब से ही यहां के रेस्टोरेंट्स और बार नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःअलविदा मिल्खा : राजकीय सम्मान के साथ हुआ 'फ्लाइंग सिख' का अंतिम संस्कार

बार और रेस्टोरेंट संचालकों की मानें तो ऐसे लुभावने ऑफर देने का मकसद यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं. जिससे कोरोना के मामले कम हो सके और फिर से लोग बाहर खाना खाने और एंजॉय करने के लिए निकल सके. ताकि नुकसान का सामना कर रही इस इंडस्ट्री को फिर से पटरी पर लाया जा सके.

ये भी पढ़ेंःअभय चौटाला ने अनिल विज को दी मंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details