गुरुग्रामः भारत सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने का लगातार प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर अब ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा सके इसके लिए रेस्टोरेंट्स और बार में डिस्काउंट की स्कीम शुरू कर दी गई है. गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित में कई बार और रेस्टोरेंट द्वारा कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
गौरतलब हो कि बीते साल लगे लॉकडाउन के बाद से ही रेस्टोरेंट्स और बार संचालको को बेहद नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ने से लोगों ने रेस्टोरेंट जाना लगभग बंद कर दिया था. गुरुग्राम के सेक्टर-29 में ज्यादातर बार और रेस्टोरेंट्स है जहां लोग नाइट लाइफ एंजॉय करने आते थे. लेकिन जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ है तब से ही यहां के रेस्टोरेंट्स और बार नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं.