गुरुग्राम:एक वक्त था जब गुरुग्राम में हर रोज 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस और एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई थी, लेकिन अब 'साइबर सिटी' से प्रतिदिन करीब 5 नए केस ही मिल रहे हैं. इसके अलावा यहां एक्टिव मरीजों की संख्या भी 100 से कम रह गई है. कोरोना का डटकर सामना कर रहे हरियाणा के इस राज्य ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
बता दें कि गुरुग्राम का रिकवरी रेट 99.44 प्रतिशत (gurugram records highest corona rate) पहुंच गया है. जो ना सिर्फ हरियाणा बल्कि देश के रिकवरी रेट से काफी ज्यादा है. यही वजह है कि रिकवरी रेट के मामले में गुरुग्राम देश के 14 बड़े शहरों और केंद्रशासित प्रदेशों में नंबर वन बन गया है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में 96 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन, टॉप पर गुरुग्राम, नूंह सबसे पीछे
इसके अलावा गुरुग्राम वैक्सीन लगाने के मामले में भी काफी आगे है. यहां 15 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दरअसल, कोरोना को लेकर देश के 14 शहरों और केंद्रशासित राज्यों में एक सर्वे किया गया था. इस सर्वे में विशाखापट्टनम, पटना, रायपुर, गांधीनगर, शिमला, रांची, बेंगलुरु, तिरुवंतपुरम, भोपाल, मुंबई, जयपुर, चेन्नई, लखनऊ और कोलकाता को शामिल किया गया था. जिनकी तुलना में गुरुग्राम 99.44 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर पहुंचा है.