हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम विंडो द्वारा शिकायतों के निवारण में दूसरे नंबर पर गुरुग्राम, पहले पर कुरुक्षेत्र - दूसरा जिला बना गुरुग्राम

गुरुग्राम में सीएम विंडो पर 1193 कंप्लेंट आई थी. जिसका समाधान करते हुए गुरुग्राम ने पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं कुरुक्षेत्र इस लिस्ट में सबसे आगे है.

समस्या है तो जा सकते हैं सीएम विंडो, इस जिले के बाद समस्या हल करने वाला दूसरा जिला बना गुरुग्राम

By

Published : Aug 11, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Aug 11, 2019, 10:42 AM IST

गुरुग्राम:अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं और आपकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप भी निश्चिंत होकर सीएम विंडो में शिकायत कर सकते हैं, क्योंकि सीएम विंडो पर शिकायत का समाधान करने वाला गुरुग्राम प्रदेश का दूसरा जिला बन चुका है. सीएम विंडो के जरिए समस्या का समाधान करने में कुरुक्षेत्र पहले स्थान पर है. जिसके बाद गुरुग्राम को दूसरा स्थान मिला है.

सीएम विंडो पर समस्या सुनने वाला दूसरा जिला बना गुरुग्राम

गुरुग्राम ने हासिल किया दूसरा स्थान
गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि गुरुग्राम में सीएम विंडो पर 1193 कंप्लेंट आई थी. जिसका समाधान करते हुए गुरुग्राम ने पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल गुरुग्राम को पांचवा स्थान मिला था.

कुरुक्षेत्र बना पहला जिला
सीएम विंडो ने सभी जिलों को 100 में से 80 नंबर लाने का टारगेट दिया था जिसको पूरा करते हुए पहले नंबर पर कुरुक्षेत्र 81.68 अंक हासिल किए और उसके बाद गुरुग्राम ने 81.3 0 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हासिल किया है.

2014 में शुरू की गई थी सीएम विंडो
सीएम विंडो को साल 2014 में शुरू किया गया था. इसके जरिए नागरिकों को नागरिक मुद्दों, पंचायतों, भूमि अतिक्रमण, हाउस टैक्स, ट्रैफिक, सीवेज ओवरफ्लो, जन्म प्रमाण पत्र सहित दूसरी शिकायतों को अधिकारियों और फिर सीएम तक पहुंचाने के लिए मंच दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:बजरंग पूनिया ने तबिलिसी में जीता गोल्ड, मेदवेद के फाइनल में पहुंची विनेश

सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर आती हैं शिकायतें
15 जून तक, गुरुग्राम तीसरे स्थान पर था. दूसरे जिलों की तुलना में, गुरुग्राम में ज्यादातर शिकायतें सोशल मीडिया के जरिए आती हैं. जून के बाद गुरुग्राम में पानी की कमी, खराब बिजली की आपूर्ति और अतिक्रमण के बारे में 1,193 शिकायतें सोशल मीडिया पर दर्ज की गई हैं. उनके निवारण के आधार पर, शहर ने 92 अंक बनाए.

Last Updated : Aug 11, 2019, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details