गुरुग्राम:साइबर सिटी में सोमवार को हुई बारिश के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. जिससे ना ही सिर्फ लोगों की परेशानी बढ़ी है बल्कि ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. शहर में जहां भी जाओं वहां पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जलभराव की समस्या सिर्फ कुछ इलाकों में नहीं बल्कि अधिकतर गुरुग्राम शहर में देखने को मिल रही है. और तो और सरकारी दफ्तर भी पानी में डूबे दिखाई दिए.
वहीं दिल्ली जयपुर हाईवे से सटे हुए इलाके भी जलभराव की चपेट में आ गए. तेज बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया जिसने ना ही सिर्फ प्रशासन के दावों की पोल खोली बल्कि लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ा दी. ऐसे नहीं है कि बारिश के बाद ये पहली बार हुआ हो. बल्कि हर साल मानसून के दिनों में येही नजारा देखने को मिलता है लेकिन प्रशासन इससे कोई सबक सिखने वाला नहीं.