हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लड़ाई-झगड़े के मामलों की गुरुग्राम पुलिस ई-कोर्ट से करेगी सुनवाई - गुरुग्राम पुलिस ई-कोर्ट न्यूज

गुरुग्राम में लड़ाई-झगड़ों के मामलों की गुरुग्राम पुलिस ई-कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करेगी. गुरुग्राम पुलिस कोरोना के चलते लंबित केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

gurugram police will hear cases from the e-court
लड़ाई-झगड़े के मामलों की गुरुग्राम पुलिस ई-कोर्ट से करेगी सुनवाई

By

Published : Jun 24, 2020, 10:40 PM IST

गुरुग्राम:लड़ाई-झगड़ों के मामलों को लेकर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय और कार्यपालक मजिस्ट्रेट ई-कोर्ट के माध्यम से मामलों की सुनवाई शुरू कर दी है. कोरोना काल के चलते लंबित केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 16 जून से डीसीपी मुख्यालय प्रतिदिन ऐसे मामलों की सुनवाई कर रही है.

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी मुख्यालय की सुनवाई में धारा 107, 150 और 151 के अंतर्गत लड़ाई-झगड़ों के मामलों की सुनवाई की जाती है. 2020 में अब तक 136 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में 290 लोग शामिल हैं.. अभी तक 10 मामलों में 34 लोगों को पाबंद किया गया है, जबकि 126 मामले लंबित हैं.

ये भी पढ़ें: ग्लोबल साइबर हैकिंग के मामलों में हरियाणा पुलिस कैसे करती है जांच? जानें डीसीपी पंचकूला से

लंबित मामलों की सुनवाई पूरी करने के लिए जिला पुलिस मुख्यालय में ई-कोर्ट शुरू किया गया है. इसमें प्रतिदिन सुनवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2019 में 324 कलंदरे दर्ज किए गए थे. इसमें 832 लोग पाबंद किए गए हैं, जबकि 4 मामले लंबित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details