गुरुग्राम: पूरे देश में कोरोना के चेन को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. यही नहीं घरों से बाहर निकलकर वाहनों पर घूम रहे हैं.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए अब गुरुग्राम पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान, वाहन इंपाउंड, मामला दर्ज और कई गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है.
दरअसल बीते 10 दिनों में गुरुग्राम पुलिस ने 2730 ऐसे वाहनों के चालान किए हैं, जो बेवजह सड़कों पर घूम कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे. यही नहीं इनमें से कुल 772 वाहनों को गुरुग्राम पुलिस ने इंपाउंड भी किया है, जो लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.