हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस हुई सख्त - गुरुग्राम लॉकडाउन अपडेट

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए गुरुग्राम पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान, वाहन इंपाउंड और कई गिरफ्तार की है.

Gurugram Police takes major action against people who violate lock down
Gurugram Police takes major action against people who violate lock down

By

Published : Apr 2, 2020, 8:09 PM IST

गुरुग्राम: पूरे देश में कोरोना के चेन को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. यही नहीं घरों से बाहर निकलकर वाहनों पर घूम रहे हैं.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए अब गुरुग्राम पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान, वाहन इंपाउंड, मामला दर्ज और कई गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है.

दरअसल बीते 10 दिनों में गुरुग्राम पुलिस ने 2730 ऐसे वाहनों के चालान किए हैं, जो बेवजह सड़कों पर घूम कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे. यही नहीं इनमें से कुल 772 वाहनों को गुरुग्राम पुलिस ने इंपाउंड भी किया है, जो लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी जानें-कुरुक्षेत्र में एक कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट का इंतजार

गुरुग्राम पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए 145 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 202 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था और स्पेशल टास्क फोर्स के 120 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर तैनात किया गया है, जो सुबह 8 से रात के 8 बजे तक और रात के 8:00 से सुबह 8:00 तक 2 शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी देते हुए कोरोना संक्रमित पीड़ितों पर नजर रखते हुए सुरक्षा कर रहे हैं.

इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस रोजाना मजदूर और गरीब लोगों को उनके रहने के स्थानों पर जाकर खाघ सामग्री और रोजमर्रा के सामान इत्यादि भी उपलब्ध करवा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details