गुरुग्राम: बीते 19 मार्च को रात करीब 11:30 बजे सेक्टर 83 में रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर गौरव अपनी गाड़ी से जा रहा था. गढ़ी हरसरू गांव के पास उसकी गाड़ी पंचर होने के बाद वो टायर बदलने लगा. उसी वक्त बाइक पर दो हमलावर आए और उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गए. गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक के उसके दोस्त अमित सैनी की पत्नी के साथ डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी विपिन शर्मा के साथ गौरव की हत्या की साजिश रची और 19 मार्च को जब उनको मौका मिला तो उन्होंने गौरव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.