गुरुग्राम: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. अब इस यात्रा को पूरा करने के लिए कुछ हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि 28 अगस्त को धार्मिक मार्च को पूरा किया जाएगा. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो किसी भी तरह की रैली ना निकालें. इसके अलावा बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई होगी. विश्व हिंदू परिषद के नेता देवेंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सभी हिंदू समूहों ने 28 अगस्त को यात्रा पूरी करने का फैसला किया, जिस पर 31 जुलाई को नूंह में हमला हुआ था.
VHP Brajmandal Yatra In Nuh: गुरुग्राम पुलिस की चेतावनी- बिना अनुमति जुलूस निकाला तो होगी सख्त कार्रवाई - ब्रजमंडल यात्रा ताजा समाचार
विश्व हिंदू परिषद के नेता देवेंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सभी हिंदू समूहों ने 28 अगस्त को यात्रा पूरी करने का फैसला किया, जिस पर 31 जुलाई को नूंह में हमला हुआ था. इसपर गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक यात्रा शुरू नहीं होगी.
देवेंदर सिंह ने उम्मीद जताई कि यात्रा प्रशंसा और उत्साह के साथ पूरी होगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है कि मेवात में धर्म यात्रा 28 अगस्त 2023 को पूरी होगी. ये भी दावा किया गया कि मानेसर के पूरे क्षेत्र को कवर करने वाली यात्रा को बाबा न्यारामदास मंदिर गौशाला से हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसपर गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को आम जनता से अनुरोध किया कि वे उत्तेजक नारे लगाने, भाषण देने, बैनर ले जाने या ऐसे कृत्यों में शामिल होने से बचें जो किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकते हैं.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि हमने ये अपील किसी विशेष जुलूस के लिए नहीं की है. जिले में स्थिति सामान्य हैं और हमने केवल जिले में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. ये अपील हर समुदाय से है कि वो शांति बनाए रखें. जिले में स्थिति सामान्य है और किसी भी तरह की फर्जी खबर, अफवाह फैलाने वालों पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. (पीटीआई)