गुरुग्राम:पुलिस की क्राइम यूनिट ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के भरतपुर इलाके में रेड कर यहां से 7 या 8 देसी हथियार और हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है. पुलिस की माने तो उमर नाम का यह शख्स हथियार बनाने के साथ-साथ हथियार सप्लाई करने काम भी करता था. 35 वर्षीय उमर राजस्थान, मेवात और गुरुग्राम के इलाकों में 700 से ज्यादा देसी किस्म के हथियार सप्लाई कर चुका है. उमर देसी कट्टा, देसी पिस्टल,डोगा जैसे हथियारों को सप्लाई करता था.
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो आरोपी बीते 5 सालों से अवैध हथियार बनाकर 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में बेचता था. हालांकि ऐसे तमाम हथियारों की सप्लाई किस-किस को होती थी इसकी जानकारी नहीं मिली है. अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह आरोपी किसी गिरोह के लिए तो काम नहीं करता.