हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ - haryana news in hindi

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गुरुग्राम पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

By

Published : Sep 10, 2019, 12:08 AM IST

गुरुग्राम:पुलिस की क्राइम यूनिट ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के भरतपुर इलाके में रेड कर यहां से 7 या 8 देसी हथियार और हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है. पुलिस की माने तो उमर नाम का यह शख्स हथियार बनाने के साथ-साथ हथियार सप्लाई करने काम भी करता था. 35 वर्षीय उमर राजस्थान, मेवात और गुरुग्राम के इलाकों में 700 से ज्यादा देसी किस्म के हथियार सप्लाई कर चुका है. उमर देसी कट्टा, देसी पिस्टल,डोगा जैसे हथियारों को सप्लाई करता था.

एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो आरोपी बीते 5 सालों से अवैध हथियार बनाकर 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में बेचता था. हालांकि ऐसे तमाम हथियारों की सप्लाई किस-किस को होती थी इसकी जानकारी नहीं मिली है. अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह आरोपी किसी गिरोह के लिए तो काम नहीं करता.

गुरुग्राम पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

वहीं गुरुग्राम पुलिस यह भी तलाशने में जुटी है कि इतने बड़े नेटवर्क को क्या उमर अकेले ही चला रहा था या इसके साथ इसके हथियार बनाने और सप्लाई करने में कुछ और लोग भी शामिल रहे हैं. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अदालत के सामने पेश करके आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: '...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ,' सिरसा ने किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details