हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में खलल डालने वालों पर गुरुग्राम पुलिस सख्त, एमजी रोड बनाया नो पार्किंग जोन - गुरुग्राम न्यू ईयर कर्फ्यू

नए साल का नया रंग कहीं फीका ना पड़े इसको लेकर गुरुग्राम के एमजी रोड को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. साथ ही हुड़दंग करने वाले लोगों की पहचना कर पब और बार में जाने पर पाबंदी लगाई जाएगी.

gurugram police preparation new year 2021
गुरुग्राम पुलिस तैयारी नया साल

By

Published : Dec 31, 2020, 4:32 PM IST

गुरुग्राम: देश की राजधानी में नए साल के जश्न के लिए जारी कर्फ्यू को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस भी अलर्ट पर है. राजधानी के सबसे करीब होने के नाते साइबर सिटी गुरुग्राम पार्टी करने के लिए दिल्ली एनसीआर के युवाओं के लिए पहले से ही पसंदीदा स्थान रहा है, लेकिन इस बार दिल्ली में पाबंदी के कारण युवा ज्यादा से ज्यादा गुरुग्राम की तरफ रूख कर सकते हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस भी नए साल के जश्न को लेकर चौतरफा सुरक्षा कवच तैयार की है.

गुरुग्राम पुलिस की माने तो कोरोना माहामारी को देखते हुए जश्न मनाने वालों को कई एहतियात तो बरतनी ही है. साथ ही हुड़दंग करने की स्थिति में जेल भेजने की भी तैयारी की गई है. बता दें कि, गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के के राव ने नए साल के जश्न की सुरक्षा की कमान खुद संभाली है. साथ ही जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा में तैनात रहने का आदेश भी जारी किया है.

गुरुग्राम में नए साल के जश्न में खलल डालने वालों पर सख्ती की तैयारी

एमजी रोड को बनाया गया नो पार्किंग जोन

नए साल का नया रंग कहीं फीका न पड़े इसको लेकर गुरुग्राम के एमजी रोड को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. सहारा मॉल, विपुल अरोड़ा बिल्डिंग, डीटी सिटी सेंटर, मेट्रोपोलिटन मॉल, जेएमडी मॉल, एंबिएंस मॉल, केओडी सेक्टर-29, सैक्टर-29 हुड्डा ग्राउंड, गलरिया मार्केट, डीएलएफ साउथ पॉइंट मॉल, गुड अर्थ मॉल, साइबर हब, सहारा ग्रेस चक्करपुर रोड़, नाका ब्रिस्टल चौक, नाका सिकंदरपुर, नाका इफ्को चौक व नाका वेस्टन होटल टी-पॉइंट आदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. इस दौरान वहां से आने-जाने वाली गाड़ियों व लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इन स्थानों के आस-पास के क्षेत्रों में गाड़ियां पार्क नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:ये हैं निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी को मिली हार के बड़े कारण

यहां कर सकते हैं अपनी गाड़ी पार्क

अगर आप नया साल गुरुग्राम में मनाना चाहते हैं. तो अपने वाहन को यहां पार्क कीजिए. लेजर वैली पक्की पार्किंग सैक्टर-29,लेजर वैली सैक्टर-29 मार्केट, लैजर वैली कच्ची पार्किंग 35 एकड़ वेस्टिन होटल के सामने, साईबर हब पार्किंग. इसके साथ ही आपात स्थिति में पुलिस ने काउंटर असाल्ट टीमें, पुलिस राइडर्स टीमें, पुलिस पीसीआर टीमें, इंटेलीजेंस टीमें, क्रेन व फायर ब्रिगेड टीमें का गठन कर नया साल शांति पूर्ण मनाने की व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details