गुरुग्रामःदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी आदेश जारी किए हैं कि पुलिस कर्मी पुलिस थाने में भी कोरोना को लेकर एतिहाद बरतें. इसके लिए गुरुग्राम में भी सभी थानों में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था बनाई गई है.
साइबर सिटी पुलिस अलर्ट
एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में लोग एक दूसरे से मिलने से आनाकानी कर रहे हैं, तो वहीं साइबर सिटी की पुलिस एतिहात बरतकर लगातार लोगों से मिल रही है. बता दें कि गुरुग्राम में देश दुनिया के कई हिस्से के लोग रहते हैं और अमूमन देश विदेश की यात्रा करते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा भी यहां सबसे ज्यादा बना रहता है.
गुरुग्राम में 4 कोरोना मरीज!