हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 14 लोग गिरफ्तार - गुरुग्राम फर्जी कॉल सेंटर

पुलिस ने पूरे मामले में दो बैंक खाते भी सीज किए हैं. जिसमें पुलिस को साढ़े 6 लाख रुपये मिले हैं. डीसीपी हेडक्वार्टर शशांक कुमार सावन ने ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी.

Gurugram police has uncovered fake call center
गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

By

Published : Dec 4, 2019, 7:50 PM IST

गुरुग्राम: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 6 युवक और 8 युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2 लैपटॉप और 10 मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी वेबसाइट के जरिए नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे.

पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने पूरे मामले में दो बैंक खाते भी सीज किए हैं. जिसमें पुलिस को साढ़े 6 लाख रुपये मिले हैं. डीसीपी हेडक्वार्टर शशांक कुमार सावन ने ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. पुलिस ने इस मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

नौकरी के नाम पर करते थे ठगी
गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है. ये फर्जी कॉल सेंटर गुरुग्राम के पॉश इलाके सोहना रोड पर एक बिल्डिंग में चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब कार्रवाई की तो सूचना सही मिली, पुलिस ने मौके से 14 लोगों को हिरासत में लिया.

गुरुग्राम के पॉश इलाके में था ऑफिस
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गुरुग्राम के पॉश इलाके सोहना रोड पर इस फर्जी कॉल सेंटर को बनाया था. स्पेज आईटी पार्क की बिल्डिंग में आरोपियों ने ऑफिस बनाया हुआ था. वहां पर ये फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. इन लोगों ने अपनी बेवसाईट बनाई हुई थी. जिसके जरिए ये शिकार को अपने जाल में फंसाते थे.

ये भी पढ़ें- झज्जर: अस्पताल में भर्ती बहन को देख वापस जा रहा था शख्स, रास्ते में कार में लग गई आग

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन्होंने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details