गुरुग्राम: सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश (Thief gang busted in Gurugram) किया. ये गिरोह फैक्ट्रियों और खाली पड़े मकानों को निशाना बनाकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों चोरी की वारदातों को कबूला है. गुरुग्राम पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार (Gurugram Police arrested thief gang) किया है.
दरअसल 19 मार्च को गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में इन चोरों ने 1000 किलो एलुमिनियम और कॉपर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि है. इन 6 में से 5 आरोपी दिन में कबाड़ी का काम करते हैं. उसी दौरान ये खाली पड़े घरों और फैक्ट्रियों की रेकी करते हैं. जैसे ही इनको मौका मिलता वैसे ही ये वहां चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे.