हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाहर निकलने से बाज नहीं आए लोग तो गुरुग्राम पुलिस ने दी कर्फ्यू लगाने की चेतावनी

लॉकडाउन के पहले दिन गुरुग्राम में इसका असर देखने को नहीं मिला, जिसके चलते अब खुद पुलिस कमिश्नर ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग बाज नहीं आए तो पुलिस को भी सख्ती से पेश आना होगा और जिले में कर्फ्यू लगाना होगा.

curfew in gurugram
गुरुग्राम पुलिस ने दी कर्फ्यू लगाने की चेतावनी

By

Published : Mar 24, 2020, 7:21 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लॉकडाउन का खास असर देखने को नहीं मिला. लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आए. जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस को भी लोगों को घर भेजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने कहा है कि अगर लोग नहीं माने तो मजबूर होकर जिले में कर्फ्यू लगाना पड़ेगा.

प्रेसवार्ता कर पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें. यही नहीं पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी भी दी कि अगर लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो पुलिस को मजबूर होकर कर्फ्यू लगाना पड़ेगा, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों का घर पर रहना बेहद जरूरी है.

गुरुग्राम पुलिस ने दी कर्फ्यू लगाने की चेतावनी

ये भी पढ़िए:कोरोना वायरस को लेकर डीजीपी मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

दरअसल, लॉकडाउन के पहले दिन गुरुग्राम में इसका असर देखने को नहीं मिला, हालांकि पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की है, जो बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार के आदेशों का पालन करना बेहद जरूरी है. जिसके चलते अब खुद पुलिस कमिश्नर ने लोगों को संदेश दिया है कि वो लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें, नहीं तो पुलिस को भी सख्ती से पेश आना होगा.

वही गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की है. ताकि इस मुश्किल वक्त में ट्रैफिक पुलिस भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details