गुरुग्राम: शनिवार को प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों के साथ गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर सुरक्षा के मापदंडों पर चर्चा की. यही नहीं प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी अब गुरुग्राम पुलिस के साथ किस तरह से काम कर पाएंगी और उन्हें पुलिस की किस तरह से हेल्प चाहिए इस विषय पर भी चर्चा की गई.
पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने बताया कि गुरुग्राम में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों के डाटा को कलेक्ट करने के साथ-साथ इन एजेंसियों को ये भी सख्त हिदायत दी कि वो सभी नियम और कानून का पालन करें. यही नहीं सुरक्षा के मापदंडों पर किस तरह से एजेंसी काम करें इस पर भी चर्चा की गई. वहीं गुरुग्राम में करीब दो लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी हैं जो प्राइवेट कंपनियों में तैनात हैं इन सभी सुरक्षाकर्मियों को समय-समय पर ट्रेनिंग और किस तरह से आपातकालीन स्थिति में उस समस्या से निपटा जाए उसकी भी ट्रेनिंग देने के आदेश जारी किए गए हैं.
गुरुग्राम में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों के साथ कमिश्नर की बैठक इस बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि यदि सुरक्षा के लिहाज से गुरुग्राम पुलिस कोई संदेश सभी सुरक्षाकर्मियों तक पहुंचाना चाहती है तो एक साथ एक ही क्लिक में उन तक ये संदेश पहुंच जाए. इसको लेकर भी सभी सुरक्षाकर्मी जो प्राइवेट कंपनियों में तैनात हैं उनके नंबर डाटा कलेक्ट किया गया है. जिससे उन्हें एक ऐप से जोड़ा जा सके और सभी प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों और एजेंसियों को एक साथ कोई भी पुलिस संदेश देना चाहे तो दे सके.
इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस को इस बैठक में कुछ ऐसी एजेंसियों का भी पता लगा है जो अवैध रूप से गुरुग्राम में चलाए जा रहे हैं और उनके गार्डस को ट्रेनिंग नहीं दी जाती जो अनिवार्य है. इस पर भी पुलिस कमिश्नर ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि ऐसी एजेंसियों को बिल्कुल बक्शा नहीं जाएगा और इसी को लेकर एक कमिश्नर के आदेश पर सेल गठित किया गया है जो ऐसी अवैध एजेंसियों पर निगरानी रखेगा.