हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 2886 वाहनों की चैकिंग की

गुरुग्राम पुलिस ने विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस के सभी DCsP, ACsP, SHOs एवंम सभी क्राईम यूनिटों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर रहे.

नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग करती पुलिस

By

Published : Apr 20, 2019, 11:17 PM IST

गुरुग्राम: पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवम नियंत्रण के लिए विशेष नाकाबन्दी अभियान चलाया गया. गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवंम नियन्त्रण के लिए (Within District, Inter District and Inter State) नाकाबन्दी बिंदुओं को चिन्हित करके विशेष नाकाबन्दी की गई.

इस विशेष नाकाबंदी अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस के सभी DCsP, ACsP, SHOs एवंम सभी क्राईम यूनिटों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर रहे.

जिला पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, मानेसर, क्राईम और ट्रैफिक की पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी तौर पर इस विशेष नाकाबन्दी अभियान के तहत कार्यवाही की गई.

इस विशेष नाकाबन्दी अभियान में कुल 356 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गए. गुरुग्राम पुलिस ने इस नाकाबन्दी अभियान के दौरान अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया.

इस विशेष नाकाबन्दी अभियान के दौरान कुल 2886 वाहनों को पुलिस टीमों द्वारा चैक किया गया. जिनमें 446 वाहनों के चालान किए गए और 11 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया गया.
इस अभियान के दौरान कुल 48 बोतल अवैध देशी शराब पकड़ी गई.

विशेष नाकाबन्दी करने का विशेष अभियान श्री मोहम्मद अकिल IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवम नियंत्रण तथा हालही में होने वाले चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा संबंधी और समन्वय बनाने के लिए चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details