गुरुग्राम:कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का फायदा शराब तस्करों ने खूब उठाया. शराब तस्करों ने आपदा को अवसर में बदला और जमकर शराब की तस्करी की. ठेके बंद थे और शराब ब्लैक में बेची जा रही थी. गुरुग्राम पुलिस ने भी लॉकडाउन में शराब तस्करों पर नकेल कसी.
गुरुग्राम पुलिस ने शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए 3 मई से 6 जून के अंतराल में शराब की 10 हजार से ज्यादा बोतलें बरामद की. जिसमें 4,060 बोतल अंग्रेजी शराब की थी. देसी शराब की 4,904 बोतलें और 823 बोतल बीयर की बरामद की. गुरुग्राम पुलिस ने शराब तस्करी के कुल 104 केस दर्ज कि और 122 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान हरियाणा से राजस्थान की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी 500 पेटी