गुरुग्राम: साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस-5 के प्लॉट नंबर-770 में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जब रेड की तो वहां 12 लड़के व 9 लड़कियों सहित संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. दरअसल गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेस-5 में नौकरी का झांसा दे लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है.
इसी सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने टीम बनाकर जब रेड की तो वहां पर 12 लड़के व 9 लड़कियां अपने फोन से नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते हुए पाए गए. इसी दौरान टीम ने जब संचालक से दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका. जिसके बाद कार्रवाई की गई. पुलिस पूछताछ में फर्जी कॉल सेंटर के संचालक सोनू ने बताया कि उसने ईमेल भेजने के लिए एक डोमिन खरीदा हुआ है.
गुरुग्राम पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा अलग-अलग वेबसाइट shine.com व timesjob.com से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का डाटा प्राप्त करके उनके साथ अलग-अलग ईमेल आईडी से ईमेल के माध्यम से संपर्क करते थे और उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 6500 रुपए लेते थे. उसके बाद दस्तावेज को चेक कराने के नाम पर 28000 हजार रुपये और कमीशन के नाम पर 89000 हजार रुपये लेते थे. वहीं सिक्योरिटी के नाम पर लोगों से प्रति व्यक्ति करीब 1 लाख रुपये तक की धोखाधड़ी करते थे.
ये भी पढ़ें-भिवानी: ब्लैकमेलिंग कर 21 लाख रुपए ऐंठने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जो लोग पहले से नौकरी पर हैं उनको बड़े पैकेज का लालच देकर अपनी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से पेमेंट गेटवे व अलग-अलग पेमेंट लिंक के माध्यम से अपने बैंक के खाते में यह पैसे प्राप्त कर लेते थे. ये लोग कंपनी के फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर तैयार करवाकर इंटरव्यू की कॉल भी करते थे, लेकिन जब भी कोई पीड़ित अपने पैसों के बारे में पूछता तो यह लोग उनको घूमराह कर देते थे. फर्जी कॉल सेंटर के मालिक ने बताया कि अब तक यह लोग लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.