गुरुग्राम: साइबर सिटी में बीते दिनों से छीना-झपटी की वारदातें बेहद बढ़ गई है, जिस पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द आरोपियों को गरिफ्तार कर जेल भेजा जाए ताकि आम आदमी चैन से जी सके. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और क्राइम ब्रांच की टीम ने स्नैचिंग(snatching) की वारदात करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बहरहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:साइबर सिटी में मिर्ची गैंग का आतंक, आंखों में लाल मिर्च झोककर एजेंट से लूटे साढ़े चार लाख
दरअसल गुरुग्राम पुलिस को अप्रैल के महीने में एक शिकायत मिली थी कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युक्ति से ज्वेलरी(jewellery) और मोबाइल समेत नकदी छीन कर फरार हो गए. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.