गुरुग्राम:अगर आप प्राइवेट गाड़ियों में लिफ्ट लेकर सवारी करने के शौकीन हैं तो जरा सावधान रहें क्योंकि गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने ऐसे ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिनदहाड़े शहर के अति व्यस्त चौक चौराहों पर खड़ी सवारियों को योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटा है.
ये बदमाश मौका पाते ही सवारियों के कीमती सामान को लूट उन्हें चलती गाड़ी से नीचे फेंक देते थे. तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं और 2016 से सक्रिय हैं. ये गैंग दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे आतंक का पर्याय बना हुआ था. ये लुटेरे अकेले गुरुग्राम में बीते कुछ दिनों में 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा का गैंगस्टर अमेरिका से चला रहा फिरौती गैंग, 3 गुर्गे पकड़े गए तो ऐसे हुआ बड़ा खुलासा
लगातार बढ़ रही लूट की ऐसी वारदातों ने पुलिस की नाम में दम किया हुआ था. क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के रहने वाले इन तीनों आरोपी मोहन, सुरेंद्र और नरेश को बवाल इलाके से गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर इनकी क्राइम कुंडली को खंगाला जा रहा है. तीनों बदमाशों ने दिल्ली, एनसीआर में दर्जनों ऐसी वारदातों को कुबूल किया है. दिल्ली पुलिस समेत अन्य राज्यों की पुलिस को भी इनकी तलाश बीते लंबे समय से थी.
ये भी पढ़ें-2500 करोड़ ड्रग्स मामला: रेकी कर आर्मी के रिटार्यड जवानों की सोसायटी में रह रहे थे आरोपी, ऐसे दे रहे थे पुलिस को चकमा