गुरुग्राम: सेक्टर-17 क्राइम यूनिट ने 25 हजार रुपये के इनामी चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से गुरुग्राम में चोरी की 9 वारदातों को सुलझाने में सफलता मिलेगी. एसीपी क्राइम की माने तो चोर ने पुणे में एक रिटायर्ड डीजीपी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. 38 वर्षीय आरोपी राजेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
गुरुग्राम पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार पुलिस कि माने तो राजेश ज्वैलरी का काम करता था. इसके साथ वो चोरी के काम में भी माहिर है. राजेश दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुरुग्राम में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें- NRI पति ने हनीमून पर पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया, धमकाकर पैसे मांगे तो पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम
एसीपी क्राइम की माने तो 27 नवंबर 2018 को सेक्टर-56 में रहने वाले विनय जेटली ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वो सिंगापुर गया हुआ था. जब वो सिंगापुर से वापस आया तो घर मे रखा कैश, जेवर और कीमती सामान गायब मिला. विनय की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान राजेश ने अपना जुर्म कबूल लिया. राजेश ने गुरुग्राम में चोरी की 9 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस राजेश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है.