गुरुग्राम:साइबर सिटी में चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. पॉश इलाके सेक्टर-29 के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गुरुग्राम पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार किए गया शातिर चोर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
पाश इलाके सेक्टर-29 में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि वो 13 अगस्त 2020 को परिवार सहित चेन्नई गया था. 4 सितंबर को जब वो वापस आया तो उसने घर के सारे दरवाजे खुले मिले. जब उन्होंने घर को चैक किया तो पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोर ने उनके घर से लगभग 50 लाख रुपये का सामान चोरी किया था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी.