हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

50 लाख की चोरी के मामले में शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के बाद भाग गया था कोलकाता - thief arrested kolkata

गुरुग्राम पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा है. इस चोर ने अगस्त महीने में गुरुग्राम के एक घर में 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

gurugram police arrested thief from kolkata
गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चो

By

Published : Sep 21, 2020, 9:55 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी में चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. पॉश इलाके सेक्टर-29 के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गुरुग्राम पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार किए गया शातिर चोर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

चोर से बरामद सोने के आभूषण

पाश इलाके सेक्टर-29 में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि वो 13 अगस्त 2020 को परिवार सहित चेन्नई गया था. 4 सितंबर को जब वो वापस आया तो उसने घर के सारे दरवाजे खुले मिले. जब उन्होंने घर को चैक किया तो पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोर ने उनके घर से लगभग 50 लाख रुपये का सामान चोरी किया था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी.

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के बाद भाग गया था कोलकाता

पुलिस को सूत्रों से पता चला कि आरोपी चोर इन दिनों कोलकाता में है. इस पर गुरुग्राम पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंची. वहां पहुंची पुलिस टीम ने मंगल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया करीब 50 लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को चोरी की अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:-सोनीपत में दस हजार का इनामी बदमाश काबू, हत्या के आरोप में था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details