हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बंटी हसीजा की हत्या का मामला: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 12 में 8 फरवरी की सुबह युवक का शव मिला था, शव पर चोट के निशान थे और शरीर पर गाड़ी के टायर के निशान भी मौजूद थे.

Gurugram police arrested the accused of killing Bunty Hasija
Gurugram police arrested the accused of killing Bunty Hasija

By

Published : Feb 10, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 8:10 PM IST

गुरुग्राम: सेक्टर-12 में 7 फरवरी की रात बंटी हसीजा की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि बंटी हसीजा की हत्या महज 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर की गई थी. आरोपी लवण उर्फ़ विजय बत्रा ने बंटी हसीजा को पहले शराब पिलाई और फिर वैगनार गाड़ी के टायर से रौंदकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

सबूत मिटने के लिए आरोपी ने शव को जलाने का भी प्रयास किया था. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया. साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 12 में बीते 8 फरवरी की सुबह रक्तरंजित हालत में एक युवक का शव मिला था, जिसके ऊपर चोट के निशान थे और शरीर पर गाडी के टायर का निशान भी मौजूद था.

पुलिस ने खुलासा किया है कि बंटी हसीजा की हत्या महज 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर की गई थी.

मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद ली थी. जांच के बाद मृतक की पहचान बंटी हसीजा के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने मृतक बंटी हसीजा का लोकेशन ट्रेस कर लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी.

पुलिसिया जांच में पता चला कि घटना के दौरान आरोपी लवण उर्फ़ विजय बत्रा मृतक बन्टी हसीजा के साथ था और उसने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई, जिसके बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगा.
शुरुआती जांच में आरोपी ने अपने सारे गुनाह काबुल करते हुए कहा कि उसने मृतक बंटी हसीजा को ब्याज पर 40 हजार रुपये दिए थे, जिसे वापस पाने के लिए आरोपी कई बार बंटी हसीजा को कह चूका था, लेकिन बंटी हसीजा उसे देने को तैयार नहीं था. इसलिए आरोपी ने योजना बनाकर मृतक बंटी हसीजा को अपने वैगनार गाडी में शराब पिलाकर सारा दिन घूमता रहा. उसके बाद सेक्टर 12 में बंटी हसीजा को घर छोड़ने के बहाने अपनी गाड़ी से उतार दिया उसके बाद पीछे से टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- नागरिक अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी, मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी


आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को उसे जिला न्ययालय में पेश कर रिमांड पर लिया. पुलिस को उम्मीद है कि इस आरोपी से और भी कई मामलो में खुलासा हो सकता है. आरोपी ब्याज का काम करता था. काफी समय से लोगों को ब्याज पर पैसे देकर उनसे मोटी रकम लेता था.

Last Updated : Feb 10, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details