गुरुग्राम: 18 अप्रैल 2022 को गुरुग्राम के सोहना रोड पर 6 से 7 बदमाशों ने कैश कलेक्शन करने वाली कंपनी की वैन से लगभग एक करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया था. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में सातवें आरोपी को गिफ्तार (gurugram police arrested accused) किया है. पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले नीलकमल, दिवांकर अरोड़ा, गुलाब, जॉनी, कुलबीर और जावेद उर्फ बिलोरी यानी 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
जिसने पास से पुलिस ने 2 कार (मारुति अल्टो, मारुति ब्रेजा), इनकी RC, 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस, 78 लाख 40 हजार रुपयों की नकदी और 1 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की थी. इस वारदात में शामिल रहे जितेन्द्र उर्फ जित्तू को रविवार को सुभाष चौक गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ पर जित्तू ने बताया कि इस वारदात के बाद अपने हिस्से के 10 लाख 50 हजार रुपये लेकर वो भाग गया था. पुलिस से छुपने के लिए जित्तू लगातार ठिकाने बदल रहा था.