गुरुग्राम: सोमवार देर रात गुरुग्राम पुलिस ली मेरीडियन होटल में फेक करंसी की खबर पर रेड करने गई, लेकिन पुलिस को वहां से 4 करोड़ रुपये के असली नोट मिले. गुरुग्राम पुलिस की मानें तो कैश के साथ उन्होंने 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे गई है.
गुरुग्राम पुलिस ने पांच लोगों को 4 करोड़ रुपये के साथ किया गिरफ्तार, IT करेगा जांच इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो शुरुवाती जांच में हिरासत में लिए गए पांचो लोगों का ताल्लुक देशभर के मशहूर ज्वैलर्स कारोबारियों के साथ है. हालांकि ये लोग इतने कैश के साथ इस होटल में क्या कर रहे थे और इतना कैश इनके पास आया कहां से आया इसकी जांच जारी है.
ये भी पढे़ं-पानीपत में 14 साल की भांजी को लेकर फरार हुआ मामा
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि पांच सितारा होटल में करोड़ों रुपये की फेक करंसी मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने 1044 रूम नंबर में रेड मारी. होटल का कमरा दिल्ली निवासी सीनू जैकब और मनुवेल मेझुकेन्वल के नाम पर बुक था. टीम जब मौके पर पहुंची तो उनके साथ रूम में वर्घेस टीए, जय कृष्णन और कुंजप्पी पोन्नाचोन मिले. जिनसे 4 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए.
अब गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरे मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आयकर विभाग तो सारी जरूरी जानकारी सौंप दी है. अब आयकर विभाग की इस मामले की आगे की जांच करेगा. तभी इस मामले में खुलासा हो पाएगा कि आखिर चार करोड़ रुपयों के साथ 5 लोग कर क्या कर रहे थे.