हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के 5 चोर गुरुग्राम से गिरफ्तार, कई चोरी की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - गुरुग्राम से उत्तरप्रदेश के पांच चोर गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अब तक गुरुग्राम में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

गुरुग्राम पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा
गुरुग्राम पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा

By

Published : Jan 13, 2020, 10:56 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के बाहरी इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच बदमाशों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पांच आरोपियों में गिरोह के सरगना भी शामिल हैं.

दरअसल, बीती 6 जनवरी को धनवापुर रोड स्थित कबाड़ के गोदाम से गुरुग्राम पुलिस ने 8 रिक्शा चोरी होने का मामला दर्ज किया था. मामले पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने धनवापुर फाटक के पास से पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों में गिरोह का सरगना इमरान भी शामिल है. जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला है.

गुरुग्राम पुलिस ने यूपी के 5 बदमाशों को पकड़ा

गुरुग्राम पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा
वहीं पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने धनवापुर स्थित कबाड़ गोदाम से चोरी के अलावा कई और चोरियों को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे से सरिया भी चोरी किया था. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही से 700 किलोग्राम सरिया और 4 रिक्शों को बरामद करने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर, 1500 से ज्यादा दुकानें तैयार

उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं पांचों बदमाश

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो इस गिरोह का सरगना इमरान चोरी के मामले में पहले भी जेल की सजा काट चुका है और हाल ही में वो जेल से बाहर आया था. बाहर आने के बाद उसने धनवापुर गांव पर किराए पर कमरा लेकर गिरोह बनाया और वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. बता दें कि पांचों बदमाश उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details