हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशियों को लगाया 3 करोड़ का चूना

गुरुग्राम पुलिस ने विदेशी फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये युवक विदेशी सिस्टम को हैक करते और बाद में उसे ऑनलाईन ठीक करने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे.

Gurugram police arrested cyber criminal
Gurugram police arrested cyber criminal

By

Published : Mar 4, 2020, 5:09 PM IST

गुरुग्राम:पुलिस ने एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो विदेशो में बैठे लोगों के सिस्टम को हैक करते थे और फिर उन्हें ठीक करने के नाम पर भारी भरकम फीस वसूलते थे. गुरुग्राम पुलिस ने उद्योग विहार एरिया में चल रहे ऐसे ही कॉल सेंटर में रेड मारी जो रात के समय चलता था. टेक्नोलॉजी कंपनी के नाम से एक कॉल सेंटर गुरुग्राम के उद्योग विहार में चल रहा था. जिसमें करीब 50 लोग काम करते थे. अब तक 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लोगों के ऐठ चुके हैं.

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

गुरुग्राम पुलिस की माने तो ये लोग पहले विदेशों में बैठ लोगों के सिस्टम को हैक करते थे और फिर एक लिंक भेजते थे जिसपर इनके कॉल सेंटर का नंबर होता था. जिसके बाद वो लोग इनसे संपर्क करते और फिर सिस्टम को ठीक करने के नाम पर विदेशी मुद्राओं मे मोटी रकम ट्रांसफर करवा लेते थे.

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशियों को लगाया 3 करोड़ का चूना

12वीं पास हैं आरोपी

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ लैपटॉप जब्त किए है. जिसमें काफी अहम जानकारी जांच टीम के हाथ लगी हैं. ये लोग इतने शातिर थे कि माइक्रोसॉफ्ट और गूगल कंपनी के लिंक भेज कर भी लोगों से पैसे ठगते थे. हैरानी की बात ये है कि इस कंपनी और फर्जी कॉल सेंटर को चलाने वाले ये दोनो ही आरोपी मात्र 12 वीं पास हैं. इसके बाद भी आसानी से विदेशों में बैठे लोगों को चंद मिनटों में चपत लगा देते थे.

बेरोजगार युवकों को बनाते थे हथियार

ये लोगों साल 2019 से लगातार इस काम में लगे हुए हैं. सबसे पहले ये ऐसे पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को अपने इस ऑनलाइन क्राइम के लिए चुनते थे, जो इस काम में माहिर हो लेकिन बेरोजगार हों. उसके बाद जब भारत में लोग सो रहे होते हैं, ये ऐसे देश को चुनते ते जहां दिन हो और लोगों ऑनलाइन अपना काम कर रहे हों. इसके बाद शुरू होता था इन ऑनलाइन लुटेरों का काम. सिस्टम हैक कर तुरंत उस पर एक लिंक और टोल फ्री नंबर भेजते थे. जिसके बाद सही करने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक

पुलिस सील किए अकाउंट

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के उन तीन बैक अकाउंट को सील करवा दिया है. जिनमें अभी 3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्राओं में आए थे. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि अब तक ये अपराधी कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. किन-किन देशों में इन लोगों ने ऑनलाइन लूट मचा रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details