हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, हत्या समेत कई वारदातों को दे चुका है अंजाम - गुरुग्राम बदमाश गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस के हाथ एक बदमाश लगा है. इस बदमाश पर कई केस दर्ज हैं. पुलिस ने जांच के दौरान इस आरोपी से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

gurugram police arrested crooks with illegal weapon
गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश

By

Published : Jun 11, 2020, 10:52 PM IST

गुरुग्राम: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुग्राम पुलिस ने एक शातिर बदमाश पकड़ा है. ये बदमाश करनाल समेत कई जिलों हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस ने दो कारतूस और कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बदमाश को भोंडसी जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने दी.

एसीपी ने बताया कि बुधवार रात को कर्फ्यू के दौरान सेक्टर-9 थाने की टीम कॉलेज के टी-प्वाइंट पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान सेक्टर-9 के शराब के ठेके के पास एक संदिग्ध हालत में युवक घूमता हुआ दिखा. पुलिसकर्मियों ने जब युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो जेब से एक कट्टा और दो कारतूस मिले. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को धर लिया. आरोपी की पहचान करनाल के माजरा रोड निवासी बलिंदर के रूप में हुई.

पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोप की जांच की तो पता चला कि ये बदमाश प्रदेश के कई जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने समेत की अपराधों संलिप्त है. काफी लंबे समय से पुलिस को इस बदमाश की तलाश थी. जो गश्त को दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस अन्य मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:-गुरुवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 389 नए केस और 12 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details