हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोर - गुरुग्राम बाइक चोर गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस की सोहना टीम ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की कई बाइकों के साथ चोर को पकड़ा है.

gurugram police arrested bike thief
बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर चढ़ा गुरुग्राम पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 19, 2020, 3:43 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सोहना क्राइम की पुलिस टीम ने एक शातिर मोटर साइकिल चोर को पहाड़ी घाटी रोड के अंसल मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने चोर को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राशिद निवासी धौज जिला फरीदाबाद के रूप में हुई. क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो काफी वक्त से मोटर साइकिल चोरी करने का काम करता आ रहा है. वो अभी तक दर्जन भर से ज्यादा बाइकों पर हाथ साफ कर चुका है.

बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर चढ़ा गुरुग्राम पुलिस के हत्थे

ये भी पढ़िए:पानीपत में शामलात की जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो दर्जन लोग घायल

पुलिस ने चोर द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बेचने के लिए छिपाई गई आधा दर्जन मोटर साइकिलों को बरामद किया है. वहीं अन्य बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस ने चोर को अदालत से रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details