गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सोहना क्राइम की पुलिस टीम ने एक शातिर मोटर साइकिल चोर को पहाड़ी घाटी रोड के अंसल मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने चोर को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राशिद निवासी धौज जिला फरीदाबाद के रूप में हुई. क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो काफी वक्त से मोटर साइकिल चोरी करने का काम करता आ रहा है. वो अभी तक दर्जन भर से ज्यादा बाइकों पर हाथ साफ कर चुका है.