हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पति की क्रूरता, हत्या कर पत्नी के हाथ पैर काटे, सिर को धड़ से किया अलग, पुलिस ने ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

गुरुग्राम में पिछले शुक्रवार को एक महिला का अधजला धड़ बरामद हुआ था. महिला के दोनों हाथ काटे, सिर को धड़ के अलग किया. उसके बाद अलग-अलग जगह पर शव के टुकड़े फेंक दिए. पुलिस ने बॉडी के बाकि पार्ट्स को भी बरामद कर लिया है. आरोपी पति जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है.

Gurugram police arrested accused
Gurugram police arrested accused

By

Published : Apr 28, 2023, 9:42 PM IST

पति की क्रूरता, हत्या कर पत्नी के हाथ पैर काटे, सिर को धड़ से किया अलग, पुलिस ने ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

गुरुग्राम:गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर मामले को पुलिस ने 8 दिनों के भीतर सुलझा दिया है. दरअसल, पुलिस ने करीब एक हफ्ते पहले मानेसर में गांव कुकडौला से महिला का अधजला धड़ बरामद किया है. जिसका राज पुलिस ने खोल दिया है. पुलिस ने मामले में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पति ने ही अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे.

पुलिस के हाथ लगा सुराग:डीसीपी क्राइम विजय गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले शुक्रवार को एक हफ्ते पहले पुलिस को सूचना मिली थी. पचगांव चौक के पास दो खंडहरनुमा कमरे बने हैं. वहां पर एक शव अर्थ जली अवस्था में मिला है. पुलिस ने जाकर देखा तो शव के ना पैर थे ना हाथ थे. वो महिला का धड़ था. पुलिस ने महिला के धड़ के पास बड़ी बारीकी से जांच की. वहां पर एविडेंस चेक किए गए. जिसके बाद धड़ के पास पॉली बैग मिला. जिसे देखकर ही पता चल गया था कि धड़ को इसी पॉली बैग में लाया गया है.

पॉली बैग ने खोले राज: पॉली बैग का जब मैन्युफैक्चरिंग देखा तो पता चला कि वो विशाखापटनम की एक फैक्ट्री से बना हुआ था. उन्होंने कहा कि यहीं से हमें जांच को आगे बढ़ाने का एक प्रूफ मिल गया. इसके बाद फैक्ट्री से पता किया तो मालूम हुआ कि फैक्ट्री ने सिर्फ नेवी में ही पॉली बैग सप्लाई किए हैं. जिसके बाद जांच को और तेज किया गया. जिसके बाद हमने ऐसी शिकायतों और मुकदमों पर जांच शुरू कर दी, जिसमें कोई नेवी का कर्मचारी या अधिकारी शामिल रहा हो.

पत्नी के टुकड़े कर बैग में भरे: इसी कड़ी में 21 तारीख को मानेसर थाने में महिला के लापता होने का मुकदमा दर्ज था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब एविडेंस को चेक किया गया और उससे संबंधित उसके पति के मूवमेंट्स को भी चेक किया गया. जिसमे खुलासा हुआ कि वो महिला उस दिन बाहर गई ही नहीं थी. जबकि महिला का पति घर से बाहर जाता है. उसके मोटरसाइकिल पर एक ट्रॉली बैग रहता है और साथ में एक पिट्ठू बैग रहता है. जिसको देखते ही लगता है कि उसका बैग सामान से भरा हुआ है. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वो वापस घर आता है तो उसका बैग खाली रहता है.

तालाब में बरामद हुआ महिला का सिर: इन सभी सबूतों के आधार पर महिला के पति आरोपी जितेंद्र को मानेसर बस स्टेंड से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी की निशानदेही पर महिला के सिर को केएमपी के पास गंदे तालाब से बरामद किया गया है. आरोपी की पत्नी के कपड़े भी मानेसर की पहाड़ियों से बरामद किए गए हैं. उन कपड़ों की पहचान भी की जा चुकी है कि वो सोनिया शर्मा के ही कपड़े हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 11 मोस्ट वांटेड, किसी पर 50 हजार का इनाम, कोई 27 साल से फरार, पुलिस के पास इनकी फोटो तक नहीं

तो इसलिए कर दिए पत्नी के टुकड़े: पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी जितेंद्र नेवी में एक्स सर्विसमेन रहा है. नेवी में 20 सालों तक उसने कुकिंग का काम किया था. साल 2018 में रेलगाड़ी में जितेंद्र की मुलाकात बिहार की एक महिला से हुई. जिसके बाद वो मुलाकात दोस्ती में बदल गई. दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों के अवैध संबंध भी बन गए. नतीजा उस महिला से आरोपी जितेंद्र को एक लड़का भी हो गया था. जिसको लेकर परिवार में आए दिन झगड़ा होता रहता था. आरोपी जितेंद्र रोज-रोज की इस लड़ाई से निजात पाना चाहता था. जिसके चलते उसने अपनी पत्नी का पहले गला दबा दिया. जिसके बाद शव को घर के बाथरूम में लेजाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. जिसके बाद शव के टुकड़े पिट्ठू बैग में ले जाकर अलग-अलग जगह पर फेंक दिए.

मासूम बच्ची से हैवान पिता ने छीनी उसकी मां:पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र की एक बेटी है जो कि 8 साल की है. उस दिन वो बेटी स्कूल के लिए चली गई थी. सुबह सात बजे से पहले बेटी स्कूल चली गई थी. जिसके बाद आरोपी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. जितने में उसकी बेटी स्कूल से वापस लौटी उसने शव को ठिकाने लगा दिया था. बेटी स्कूल से करीब ढाई बजे घर पहुंची. आरोपी ने सुबह 7 बजे पत्नी का कत्ल करके सुबह साढ़े दस बजे तक ही बॉडी को ठिकाने लगा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details